How to correct use of Must

Must (जरुर )

Must  का प्रयोग  helping  verb   ‘ जरुर या  अवश्य ‘ के अर्थ में  present  व  past  में  बनाया जाता है l इसका present  में सलाह  लेने व देने  तथा अंदाज  लगाने  के लिए  तथा past में  सिर्फ  अंदाज  लगाने  के लिए किया जाता है l  ध्यान  रहे कि  ‘Must ‘ का प्रयोग  Past  में  कभी भी सलाह  के लिए  या ‘चाहिए ‘ के अर्थ में नहीं होता है l

Rules – 1 . SUBJECT + MUST + V1 + OBJECT    (जरुर  ना चाहिए )

1.तुम्हे जरुर कुछ करना चाहिए l

You must do something.

2.उन्हें जरुर एक दूसरे  की सहायता करना चाहिए l

They must help each other.

3.हमें जरुर कुछ करना चाहिए l

We must do something.

4.हमें जरुर  पडना चाहिए l

We must read something.

5.हमें जरुर कुछ लिखना चाहिए l

We must write something.

6.हमें जरुर कुछ बोलना चाहिए l

We must speak something.

7.हमें जरुर कुछ समझाना चाहिए l

We must understand something.

8.हमें जरुर कुछ खाना  चाहिए l

We must eat something.

9.हमें जरुर कुछ सिलाना चाहिए l

We must stitch something.

10.हमें जरुर कुछ सुनना चाहिए l

We must listen something.

 

Rules – 2.SUBJECT +MUST HAVE +V3+ OBJECT    (PAST)

                                                       ( जरुर  चुका होगा , गया होगा )

1.वह जरुर  अब तक सो चुका होगा l

He must have slept till now.

2.वह जरुर अब तक खाना खा चुका होगा l

He must have eaten food till now.

3.वह जरुर अब तक स्कूल जा चुका होगा l

He must have gone to school till now.

4.वह जरुर  अब तक याद कर  चुका होगा l

He must have learnt till now.

5.वह जरुर अब तक नहा चुका होगा l

He must have taken bath till now.

6.वह जरुर अब तक सेविंग कर चुका होगा l

He must have saved till now.

7.वह जरुर अब तक पड़ चुका होगा l

He must have read till now.

8.वह जरुर अब तक कपड़ो पर प्रेस कर चुका होगा l

He must have ironed the cloth till now.

9.वह जरुर अब तक कार चलाना सीख चुका होगा l

He must have learnt to drive the car till now.

10.वह जरुर अब तक ड्रेस बना चुका होगा l

He must have made a dress till now.