Hello Friends ,
Today we are going to tell you Daily current affairs . so friends read and share it if you like Daily current affairs……
Daily current affairs
1.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने जिस देश को 12.57 बिलियन (नवीनतम विनिमय दर पर लगभग 17.86 बिलियन डॉलर के बराबर) के विशेष आहरण अधिकार (SDR) का आवंटन किया है- भारत
2. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने उमंगोट नदी पर प्रस्तावित उमंगोट जलविद्युत परियोजना (Umngot Hydroelectric Project) को निष्पादित करने हेतु निजी विद्युत उत्पादकों के साथ एक समझौते को रद्द कर दिया है- मेघालय
3. हाल ही में जिस राज्य के केंद्रपाड़ा ज़िले ने भारत का एकमात्र ऐसा ज़िला होने का गौरव प्राप्त किया है जहाँ मगरमच्छ की तीनों प्रजातियाँ- घड़ियाल, खारे पानी के मगरमच्छ और मगर पाई जाती हैं- ओडिशा
4. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ जो बन गए है- विराट कोहली
5. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ओबीसी वर्ग को सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में अब 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया है- मध्य प्रदेश
6. वह भारतीय जिसने टोक्यो पैरालम्पिक की हाई जम्प स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीत लिया है- प्रवीण कुमार
7. भारत के लिए टेस्ट मैच में 31 गेंद पर अर्धशतक लगाने वाले कपिल देव (30 गेंद) के बाद दूसरे बल्लेबाज जो बन गए हैं- शार्दुल ठाकुर
8. वह फुटबॉलर जिसने 111 गोल के साथ सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय गोल दागने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं- क्रिस्टियानो रोनाल्डो
9. हाल ही में जिस देश के ‘चेंगदू’ शहर को ‘यांगून’ (म्याँमार) के माध्यम से हिंद महासागर तक पहुँच प्रदान करने वाला एक नया समुद्री-सड़क-रेल लिंक शुरू किया गया है- चीन
10. भारतीय समाज में छोटे और लघु उद्योगों के महत्त्व को मान्यता देने हेतु प्रतिवर्ष जिस तारीख को ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ का आयोजन किया जाता है-30 अगस्त
11. भारतीय कुश्ती को व्यापक पैमाने पर बढ़ावा देने के लिये जिस राज्य सरकार ने इस खेल को वर्ष 2032 तक गोद लेने का निर्णय लिया है- उत्तर प्रदेश
12. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का नया चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है- जेबी माहपात्रा
13. वह देश जिसके राष्ट्रपति ने विदेशी मुद्रा संकट के चलते खाद्य आपातकाल की घोषणा की है- श्रीलंका
14. विश्व नारियल दिवस (World Coconut Day) जिस दिन मनाया जाता है-2 सितंबर
15. जिस अलगाववादी हुर्रियत नेता का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- सैयद अली शाह गिलानी