Current affairs April-2020

Hello Friends  ,

Today we are going to tell you about  Current affairs April-2020 . so friends read and share it  Current affairs April-2020

CURRENT AFFAIRS IN APRIL

Current affairs..April-2020

 

  • भारत वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स-2020 में जितने स्थान पर है-142

 

  • हाल ही में जिस देश ने कोरोना महामारी और अमेरिका के साथ व्यापक तनाव के बीच अपने एक उपग्रह ‘नूर’ का प्रक्षेपण किया-ईरान

 

  • वह राज्य जिसके एक महिला नवप्रर्वतक डी वासिनी बाई ने ‘क्रॉस-पॉलिनेशन’ के ज़रिये अत्यनधिक बाज़ार मूल्यम वाले फूल एंथुरियम की दस किस्मों को विकसित किया है-केरल

 

  • विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 अप्रैल

 

  • राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस जिस दिन मनाया जाता है-24 अप्रैल

 

  • हाल ही में जिस देश ने आर्कटिक क्षेत्र में रूसी और चीनी प्रभाव को कम करने के लिए ग्रीनलैंड को 92 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की-अमेरिका

 

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच राज्य में रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को जितने लाख रुपये का बीमा देगी-10 लाख रुपये

 

  • फिच रेटिंग्स ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन का हवाला देते हुए 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-0.8 प्रतिशत

 

  • चीन ने हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लिये जितने करोड़ डॉलर के अतिरिक्त अनुदान की घोषणा की-तीन करोड़ डॉलर

 

  • केंद्रीय वित्त मंत्री ने 20 अप्रैल 2020 को नई दिल्ली में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिस बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 5वीं वार्षिक बैठक में भाग लिया-न्यूडेवलपमेंट बैंक

 

  • हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने विदेशी निवेश से जुड़े संरक्षक बैंकों को जिस देश से आने वाले विदेशी निवेश की निगरानी में वृद्धि करने को कहा है-चीन

 

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री COVID-19 योद्धा कल्याण योजना लॉन्च की है-मध्य प्रदेश

 

  • भारतीय बैडमिंटन संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण ने संयुक्त तौर पर 20 अप्रैल 2020 को जिस के नेतृत्व में ऑनलाइन कोच विकास कार्यक्रम की शुरुआत की है-पुलेला गोपीचंद

 

  • वह राज्य सरकार जिसने मानसून से पहले राज्य में जल निकायों को गहरा करने के लिए ‘सुजलाम सुफलाम जलसंचय अभियान’ के तीसरे संस्करण की शुरुआत की-गुजरात

 

  • फेसबुक ने हाल ही में मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड में जितने फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की-9.99 फीसदी

 

  • सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली स्येन लूंग ने देश में आंशिक प्रतिबंध जितने तारीख तक के लिए बढ़ा दिया है जो 4 मई को समाप्त होने वाला था-1 जून

 

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के जिस अमेरिकी नागरिक को शीर्ष विज्ञान बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है-सुदर्शनम बाबू

 

  • पृथ्वी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-22 अप्रैल

 

  • हाल ही में सीमा सड़क संगठन ने जिस राज्य के ऊपरी सुबनसिरी ज़िले में सुबनसिरी नदी के ऊपर दापोरीजो में 430 फीट लंबे बैली पुल का उन्नयन किया-अरुणाचल प्रदेश

 

  • केंद्र सरकार ने स्थिति का आकलन करने और COVID-19 की प्रभावी ढंग से रोकथाम के लिए जितने अंतर-मंत्रालयीय टीमों का गठन किया-6

 

  • जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने जितने कंपनियों को चुना है, जिन्हें कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए धन मुहैया कराया जाएगा-3

 

  • हाल ही में गोदावरी नदी घाटी क्षेत्र में निवास करने वाली आदिवासी आबादी के बीच COVID-19 परीक्षण करने के लिये जिस राज्य सरकार को निर्देश देने के लिये सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है-आंध्र प्रदेश

 

  • देश में ऐसा पहला ग्रीन राज्य जो है जिसमें कोरोनो वायरस के मामले नहीं हैं-गोवा

 

  • वह कंपनी जिसने दृष्टिहीन लोगों के लिए ‘टॉकबैक’ कीबोर्ड विकसित किया है-गूगल

 

  • सिविल सेवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 अप्रैल

 

  • जिस देश ने भारत द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में किये गये बदलाव को डब्ल्यूटीओ के सिद्धांतों का उल्लंघन करार दिया-चीन

 

  • आरबीआई ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही के शेष भाग के लिए अग्रिम सीमा को 1.2 लाख करोड़ रुपये से जितने लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की-2 लाख करोड़ रुपये

 

  • हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव जिसे नियुक्त किया गया है-कपिल देव त्रिपाठी

 

  • सड़क परिवहन मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर ढाबों और ट्रक की मरम्मत की दुकानों की सूची के लिए जिस लिंक की शुरुआत की है-डैशबोर्ड

 

  • केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कृषि आधारित आपूर्ति श्रृंखलाओं में विघटन को कम करने के लिये जिस मोबाइल ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया है-किसान रथ

 

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा एक अध्यादेश के माध्यम से ‘राज्य निर्वाचन आयुक्त’ (State Election Commissioner) के कार्यकाल में कटौती की गई है-आंध्र प्रदेश

 

  • हाल ही में जिस देश के कुछ शोधकर्त्ताओं नें जल में उपस्थित भारी धातु आयनों की पहचान के लिये एक ‘कॉम्पैक्ट सॉलिड स्टेट सेंसर’ के विकास में सफलता प्राप्त की है-भारत

 

  • हाल ही में भारत की जिस अग्रणी दुपहिया कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम की 122 साल पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी ‘Norton’ का अधिग्रहण कर लिया है-टीवीएस

 

  • वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की विकास दर जितनी प्रतिशत रहेगी-1.8 प्रतिशत

 

  • COVID-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए जिस राज्य में आयोजित होने वाले त्रिशूर पूरम उत्सव को पहली बार रद्द कर दिया गया है-केरल

 

  • विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) जिस दिन मनाया जाता है-18 अप्रैल

 

  • जिस भारतीय शतरंज खिलाड़ी को हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइड फंड) इंडिया के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है-विश्वनाथन आनंद

 

  • केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के सामान्य और ई-वीजा की अवधि बढ़ा कर जितने तारीख तक कर दी है-03 मई

 

  • जिस राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है कि राज्य में लॉकडाउन की अवधि को 7 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है-तेलंगाना

Current affairs April-2020

Current affairs April-2020

ABC